प्रमाणित योग वैलनेस इंस्ट्रक्टर कैसे बनें?
- प्रमाणित योग वैलनेस इंस्ट्रक्टर कैसे बनें?
योग कल्याण प्रशिक्षक में प्रमाणपत्र
वैश्विक स्तर पर योग की बढ़ती जा रही लोकप्रियता के चलते योग में करियर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। लेकिन जब कोई युवा योग के क्षेत्र में कदम रखता है तो वह सटीक जानकारी अभाव में उचित निर्णय नहीं ले पाता। जैसे कौनसा योग कोर्स करें, कहां से करें, योग प्रशिक्षण संस्थान मान्यता प्राप्त है या नहीं, सरकारी नौकरी में प्रमाणपत्र मान्य होगा या नहीं बहुत सारे ऐसे सवाल दिमाग में आते हैं, जिसके लिए उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। क्योंकि सभी युवाओं की इच्छा सरकारी नौकरी की होती है। ऐसे में यदि लगातार बढ़ रहे योग में ही सरकारी नौकरी मिले तो बात ही क्या है। योग से सम्बन्धित निकलने वाली सरकारी नौंकरियों (Government Jobs in Yoga) में सबसे अधिक रिक्तियां योग प्रषिक्षक (Yoga Instructor) की होती हैं। आइए इस लेख में हम आपको बताते हैं कि योग कल्याण प्रशिक्षक (Yoga Wellness Instructor) प्रमाणपत्र के विषय मेंः-
योग कल्याण प्रशिक्षक (Yoga Wellness Instructor) प्रमाणपत्र
योग कल्याण प्रशिक्षक कोर्स योग शिक्षा और प्रशिक्षण की श्रेणी के तहत वाई.सी.बी, आयुष मंत्रालय द्वारा दूसरे स्तर का प्रमाणन है। आगे बढ़ने से पहले हमें सर्वप्रथम योग प्रमाणीकरण मंडल वाईसीबी के बारें में जानना चाहिए-
योग प्रमाणीकरण मंडल वाई.सी.बी कौन है?
योग पेशवरों के प्रमाणीकरण और योग संस्थानों/केन्द्रों की मान्यता के लिए आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मार्च, 2018 में योग प्रमाणीकरण मंडल की स्थापना की गई थी। आयुष मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचीव वाईसीबी के उपाध्यक्ष हैं। वाईसीबी के सचिवालय का नेतृत्व संस्थान प्रमुख द्वारा किया जाता है, जो मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के निदेशक हैं। वाईसीबी का उद्देश्य योग के अभ्यासों में गुणवता और मानकता लाना तथा शास्त्रीय योग को व्यवसायिक कौशल के रुप में बढ़ावा देना है। योग संस्थानों और योग पेशवरों के लिए योग प्रशिक्षण के मानकों को परिभाषित करना और समाज को योग शिक्षा प्रदान करने के लक्ष्य में उनकी सहायता करना। अधिक जानकारी के वाईसीबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
वाई.सी.बी. प्रमाणीकरण क्यों?
- विश्व भर में योग पेशावरों की पहचान हेतु।
- योग पेशावरों को उनके ज्ञान और कौशल के अनुसार प्रमाणित करने हेतु।
- विभिन्न प्रकार के प्रमाणन प्राप्त करके व्यवसायिक कौशल बढ़।वा देने हेतु।
योग वेलेनेस प्रशिक्षक (प्रमाणपत्र धारक) क्या कार्य कर सकता है?
प्रमाणित योग वेलेनेस प्रशिक्षक/प्रमाणपत्र धारक निम्नलिखित भूमिकाओं में कार्य कर सकता है-
यह योग प्रशिक्षक स्कूलों, योग स्टूडियो, कार्यस्थल, योग कल्याण (वेलनेस) केन्द्रों/प्राथमिक स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र आदि में बीमारी की रोकथाम और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए योग सिखायेंगे।
योग वेलेनेस इंस्ट्रक्टर के लिए आवश्यकता/पात्रता
- ओपन उम्मीदवारों के लिए कोई पात्रता मानदंड नहीं है।
- इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए यह सुझाव दिया जाता है कि उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा/उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। हालाँकि, योग संस्थान अपनी पात्रता स्वयं परिभाषित कर सकते हैं।
पाठ्यक्रम की अवधि
400 घंटे से कम नहीं या अंशकालिक के रूप में 6 महीने से कम नहीं या पूर्णकालिक पाठ्यक्रम के रूप में 3 महीने से कम नहीं।
पाठ्यक्रम और अंक वितरण
- योग वेलनेस इंस्ट्रक्टर के सर्टिफिकेशन के लिए परीक्षा के कुल अंक 200 हैं। इसमें से थ्योरी भाग 60 अंकों का होगा और प्रैक्टिकल 140 अंकों का होगा। कुल अंक 200 (थ्योरी-60 + प्रैक्टिकल-140)
- सिद्धांत परीक्षा (Theory Exam) में 60 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं, प्रत्येक 1 अंक का होता है। सभी प्रश्न अनिवार्य हैं, थ्योरी परीक्षा की अवधि 2 घंटे है। आपको न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्राप्त करना आवश्यक है, अन्यथा आपको व्यावहारिक परीक्षा के लिए आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इसलिए, आपको परीक्षा की अगली उपलब्ध तिथि पर फिर से परीक्षा शुल्क का भुगतान करके सिद्धांत परीक्षा में शामिल होना होगा।
- उम्मीदवार को थ्योरी (Theory) और प्रैक्टिकल (Practical) के कुल योग में से 70% अंक प्राप्त करना आवश्यक है। इसका मतलब है कि परीक्षा उत्तीर्ण करने और प्रमाणित होने के लिए आपको 140 अंक प्राप्त करने होंगे। आपको सैद्धांतिक परीक्षा (Theory Exam) के 60 अंकों में से 42 (70%) अंक और व्यावहारिक परीक्षा (Practical Exam) के 140 अंकों में से 98 (70%) अंक प्राप्त करने होंगे।
अधिक जानें:- योग वेलेनेस इंस्ट्रक्टर पाठ्य विवरण (Syllabus) देखें-YCB Official Site
योग वेलनेस /स्वास्थ्य प्रशिक्षक कोर्स (Where to do yoga wellness instructor course) कहाँ से करें?
दक्षिणी हरियाणा में योग प्रमाणीकरण मंडल, आयुष मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त एक ही योग प्रशिक्षण केन्द्र है -आयुष्य मन्दिरम्।
आयुष्य मन्दिरम् के बारे में
आयुष्य मन्दिरम् हरियाणा सरकार से पंजीकृत एक गैर लाभकारी संस्था है, जो भारतीय पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों जैसे योग, प्राकृतिक चिकित्सा, एक्यूप्रेशर, आयुर्वेद आदि को बढ़ावा देने और प्रसारित करने तथा युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए देश के किसी भी कोने में पारंपरिक चिकित्सा शिक्षा संस्थान/उपचार केन्द्र/अनुसंधान केन्द्र चलाने /प्रबंधित करने हेतु है।
आयुष्य मंदिरम् ही क्यों?
- योग प्रमाणिकरण मंडल (YCB) मान्यता प्राप्त योग प्रशिक्षण केन्द्र
- इण्डियन योग एसोसिएशन (IYA) का सहयोगी केन्द्र (Associate Center)
- इंटरनेशनल योग संगठन (IYO) का रजिस्टर्ड योग स्कूल
- अंतर्राष्ट्रीय वैकल्पिक चिकित्सा संघ (IAMA) का सदस्य
अन्य विषेशताएं
- समग्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी और एक विश्वसनीय संस्थान
- योग्य एवं अनुभवी योग शिक्षक एवं प्रशिक्षक
- पुस्तकालय सुविधा (लगभग 1000 से भी ज्यादा पुस्तकें)
- संस्था टीम द्वारा तैयार थ्योरी एवं प्रैक्टिल किताबें/नोट्स एवं कोर्स संबंधी अन्य सभी सामग्री उपलब्ध
- प्रयोगशाला