logo

Welcome to Ayushya Mandiram

आयुष्य मन्दिरम् एक गैर-लाभकारी (a not-profit) संस्थान है जिसका लक्ष्य एवं उद्देश्य भारतीय पारम्परिक चिकित्सा ज्ञान जैसे योग, प्राकृतिक चिकित्सा, आयुर्वेद, एक्युप्रेशर आदि का विश्वभर में प्रचार-प्रसार करना तथा उपचार,अनुसंधान व प्रशिक्षण की सुविधाएं प्रदान करना है।
Working Hours
Monday-Saturday = 06:00 AM - 7:00 PM
Break/Lunch =01:00 PM - 3:00 PM
Sunday =07:00 AM-11:00 AM
From Our Gallery

Mon - Sat 6.00 AM - 7.00 PM Sunday CLOSED

9873490919

212 LR, Model Town, Rewari, Haryana

Top
 

About Us

Who We Are And What We Do

हम कौन ? (Who Are We)

हम समग्र स्वास्थ्य, शांति और आपसी सामंजस्य के पक्षधर हैं

आयुष्य मन्दिरम् एक गैर-लाभकारी (non-profit) संस्थान है। आयुष्य मन्दिरम् का नामकरण वर्ष 2014 में अंतर्राष्ट्रीय जूना अखाड़ा के महामण्डलेश्वर स्वामी रामशरण गिरी जी के मुखारविंद से हुआ। वर्ष 2018 में शिष्य आचार्य जयप्रकाशानन्द ने वैदिक और सिंधु सभ्यता का प्रमुख प्रांत हरियाणा से ट्रस्ट अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत कराया, जो कि भारत की राजधानी दिल्ली से सटा हुआ है।

हम समग्र स्वास्थ्य संवर्धन में अग्रणी संगठन हैं। हमारा उदेश्य वैदिक ऋषियों-मुनियों से प्राप्त पारंपरिक चिकित्सा ज्ञान जैसे योग, प्राकृतिक चिकित्सा, आयुर्वेद, एक्यूप्रेशर आदि के विषय में लोग और जन समुदाय के बीच जागृति का प्रसार करना है, ताकि लोग इनके माध्यम से समझ सकें, शांति और स्वास्थ्य लाभ पा सकें।

Ghar Ghar Yoga-Jan Jan Yoga

हमारा मिशन, हमारा दृष्टिकोण और हमारे मूल्य

  • mission

    हमारा मिशन

    आयुष्यमंदिरम का मिशन समाज में स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना है।

  • vision

    हमारी दृष्टि

    आयुष्यमंदिरम का दर्शन एक स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण करना।

  • values

    हमारे मूल्य

    हम समग्र स्वास्थ्य (holistic health) के क्षेत्र में ईमानदारी और उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध पेशेवर हैं। हम पर भारतीय पारंपरिक चिकित्सा विज्ञान प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ भारत के लोगों और जनसमुदाय की श्रद्धापूर्वक सेवा और सहयोग की भावना के साथ स्वास्थ्य देखभाल पर भरोसा कर सकते हैं।

हमारे मान्यता, संबद्धता, प्रत्यायन (Our Recognition, Affiliation and Accreditation)

1-हरियाणा सरकार से ट्रस्ट अधिनियम, 1882 के तहत पंजीकृत है, पंजीकरण संख्या 1701 है।
2-भारत सरकार के नीति आयोग के तहत पंजीकृत है। यूनिक आईडी संख्या HR/2019/0234499 है।
3-सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय के (Human health activities) रजिस्ट्रेशन नं. UDYAM-HR-15-0012699 तथा (Information service activities) UDYAM-HR-15-0012699 तहत पंजीकृत है।
4-आयकर विभाग में आयकर अधिनियम की धारा 12 ए के तहत पंजीकृत है।
5-आयकर विभाग में आयकर अधिनियम की धारा 80 जी के तहत पंजीकृत है।
मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स ऑफिस ऑफ़ द रजिस्ट्रार ऑफ़ कम्पनीज से सीएसआर गतिविधियां शुरू करने के लिए पंजीकृत है। रजिस्ट्रेशन नं. CSR00030809
6-मिनिंस्टरी ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री डिपार्मेंट में व्यापार चिह्न अधिनियम 1999/आवेदन संख्या 6061573 के तहत पंजीकृत है।
7-क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की सदस्यता संख्या CORP/NGO/6225/2019-20 है।
8-योग प्रमाणन बोर्ड (YCB), भारत सरकार मंत्रालय से पंजीकृत योग प्रशिक्षण केंद्र है।
9-इंडियन योग एसोसिएशन में एसोसिएट सेंटर के तौर पर पंजीकृत है।
10-इंटरनेशनल योग आर्गेनाईजेशन से पंजीकृत योग स्कूल है।
11-अंतर्राष्ट्रीय वैकल्पिक चिकित्सा (Alternative Medicine) संघ का सदस्य है।
12-टेक्सोप इंडिया (बिग टेक, नैसकॉम फाउंडेशन से पंजीकृत है।
13-गाइडस्टार इंडिया से पंजीकृत है। पंजीकृत संख्या GSN:11880

What We Do?
हमारे कार्यों के बारे में जानें?
हमारे कार्यों के बारे में जानें?

We develop health & fitness programs that identify opportunities to become more efficient and more focused on your progress.

Newsletter

    Our Team

    Jacob Spencer

    Body Balance Instructor

    Teresa Soto

    Yoga Dance Instructor

    Lori Valdez

    Zumba Instructor
    error: Content is protected !!